Read in App


• Wed, 26 May 2021 12:19 pm IST


बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का लगाया आरोप


चंपावत-चल्थी चौकी में सिन्याड़ी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चल्थी चौकी में तहरीर दी है। सिन्याड़ी निवासी रमेश लाल ने आरोप लगाया कि सिन्याड़ी के जंगल मे 22 मई को उनकी बेटी चंद्रकला (19) का शव मिला था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी खटीमा निवासी मोहन कुमार के संपर्क में थी। वह 22 मई की सुबह से ही गायब थी, जिसके उकसाने पर उसने आत्महत्या की है। चल्थी चौकी प्रभारी हेमंत कठैत ने बताया कि रमेश लाल ने चल्थी चौकी में एक तहरीर दी है। इसमें उन्होंने खटीमा निवासी मोहन कुमार पर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।