बाजपुर में आय, जाति सहित अन्य प्रमाणपत्रों पर डिजिटल हस्ताक्षर नहीं होने से नाराज लोगों ने तहसीलदार राजेंद्र सनवाल को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति शोषित वर्ग उत्थान समिति के प्रदेश सचिव सूरज सागर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कहा कि डिजिटल हस्ताक्षर नहीं होने से प्रमाणपत्र देरी से मिल रहे हैं। वहां पर मनोज कुमार, विनोद हांडा, नरेश राणा, सोनू, रिपुुकत अली आदि थे।