देहरादून: बीजापुर डैम स्थित नदी में नहाने के लिए गए सचिवालय के लेखा अनुभाग में तैनात कंप्यूटर सहायक की डूबने से मौत हो गई। डैम कर्मचारियों के सहयोग से मृतक को नदी से बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के लिए शव को कोरोनेशन अस्पताल में रखा गया है। मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गई है।
कैंट कोतवाली निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि भूड़ महोलिया खटीमा ऊधमसिंह नगर निवासी अमित कुमार अपने पांच साथियों के साथ रविवार को शहर में घूमने के लिए निकले थे।