Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Jul 2023 11:20 am IST

राजनीति

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: 697 बूथों पर आज री-वोटिंग, हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने लिया फैसला


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के 19 जिलों के 697 बूथों पर सोमवार (10 जून) को एक बार फिर से पंचायत चुनाव का मतदान कराया जा रहा है। इनमें मालदा, पुरुलिया, मुर्शिदाबाद, बीरभूम, दक्षिण 24 परगना और जलपाईगुड़ी शामिल हैं। आज होने वाले चुनाव में सबसे अधिक बूथ 175 मुर्शिदाबाद में और उसके बाद 110 बूथ मालदा में हैं।

गौरतलब है कि 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 पर मतदान हुआ था। कई क्षेत्रों से बूथ लूटने, बैलेट पेपर में आग लगाने, बैलेट पेपर फाड़ने और बम फेंकने की घटनाएं हुई थीं। जिन बूथों पर बैलेट बॉक्स से छेड़छाड़ और हिंसा की घटनाएं देखी गई थीं, उन्हीं पर आज फिर से मतदान हो रहे हैं। बता दें कि चुनाव वाले दिन छह जिलों में 16 लोगों की हत्या की गई थी।


इन सीट्स पर हो रही वोटिंग

मुर्शिदाबाद में 175, मालदा में 110, नादिया में 89, कूचबिहार में 53, नॉर्थ 24 परगना में 46, उत्तरी दिनाजपुर में 42, साउथ 24 परगना में 36, पूर्वी मिदनापुर में 31, हुगली में 29, साउथ दिनाजपुर में 18, बीरभूम में 14, जलपाईगुड़ी में 14, पश्चिम मिदनापुर में 10, हावड़ा में 8, बांकुरा में 8, पश्चिम बर्दवान में 6, पुरुलिया में 4, पूर्वी बर्दवान में 3 और अलीपुरदार में 1 सीट पर फिर से मतदान हो रहा है।