टिहरी-उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड से जुड़े कर्मियों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर दो घंटे का कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। कर्मियों ने कहा कि लंबे समय से समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर संघर्ष किया जा रहा है, लेकिन सरकार समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही। सोमवार को कर्मचारियों ने एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राकेश भट्ट, महामंत्री राजीव नेगी के नेतृत्व में एसीपी की व्यवस्था पूर्व की भांति रखने, पुरानी पेंशन बहाली समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर सुबह 10 से 12 बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। कहा कि 10 माह पहले कर्मचारियों के साथ हुई वार्ता का आदेश भी जारी नहीं हो पाया है। कहा कि आठ अप्रैल तक दो घंटे कार्यबहिष्कार रहेगा।इस मौके पर किशन चौहान, राजेश चौहान, सतवीर पुंडीर, देवचंद्र नौटियाल, मोहित कुमार, अनिल नेगी, योगेश बहुगुणा, शूूरवीर लाल, मनोहर पडियार, राजेश राणा, अनिल चौहान, अनुज गुसाईं, निखिल रावत, तोता सिंह, खेमराज शाह, राकेश मोहन, धीरेंद्र पुंडीर, गिरीश उनियाल आदि मौजूद थे।