DevBhoomi Insider Desk • Sat, 22 Jan 2022 8:00 pm IST
कोरोना की बेलगाम स्पीड जारी, 24 घंटे में 3.37 लाख केस, 488 मौतें
भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 3.37 लाख केस सामने आए हैं. लगातार ये तीसरा दिन है, जब कोरोना के देश में तीन लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं. देश में एक्टिव मामले बढ़कर 21 लाख हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 488 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई. अब तक देश में कोरोना से 4,88,884 लोगों की मौत हो गई. देश में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र टॉप पर है. महाराष्ट्र में कोरोना के 48,270 केस सामने आए हैं. इसके बाद कर्नाटक में (48,049 केस), केरल में (41,668 केस), तमिलनाडु में 29,870 केस, गुजरात में 21,225 केस सामने आए हैं। देश में कुल मिले केसों में 56.0% केस इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. महाराष्ट्र में अकेले 14.29% केस मिले हैं. भारत में रिकवरी रेट 93.31% हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2,42,676 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश में कोरोना के 3,63,01,482 मरीज ठीक हो चुके हैं.