गूगल ने एआई चैटबॉट को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी इसके लिए अपनी एआई चैटबॉट सर्विस को डेवलप कर रही है।
गूगल ने इस चैटबॉट का नाम बार्ड (Bard) है, जिसे फिलहाल यूजर्स के फीडबैक के लिए जारी किया गया है। अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि, कंपनी आने वाले हफ्तों में इसे सभी के लिए जारी कर सकती है।
अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि, कंपनी यूजर्स का फीडबैक लेने के लिए बार्ड नामक एक कन्वर्सेशनल एआई सर्विस को शुरू कर रही है। टेस्टिंग के बाद आने वाले हफ्तों में इसकी सार्वजनिक तौर पर रिलीज किया जाएगा।