DevBhoomi Insider Desk • Thu, 16 Dec 2021 2:24 pm IST
दिल्ली के 3 वकीलों पर हरिद्वार में धोखाधड़ी का केस दर्ज
कंपनी का विवाद निपटाने के नाम पर तीन अधिवक्ताओं के खिलाफ दो करोड़ 14 लाख रुपए लेकर फरार होने का आरोप लगा है। पीड़ित ने तीनों अधिवक्ताओं के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों में एक महिला अधिवक्ता भी शामिल है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सुल्तानपुर मजरी स्थित लक्ष्मी वाटिका कंपनी के निदेशक गुरुदेव सिंह ने तहरीर देकर नई दिल्ली के एडवोकेट्स कार्यालय डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले एडवोकेट हिमांशु आहूजा, दीप्ति और वीके आहूजा पर आरोप लगाया है कि वह उनकी कंपनी के कंसल्टेंट अधिवक्ता थे. साल 2016 में कंपनी के पूर्व डायरेक्टर संजीवानंद से विवाद हो गया था।