खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध को लेकर कहा कि वह मामले को संवेदनशील तरीके से देख रहे हैं। उन्होंने गुरुवार (एक जून) को यह भी कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने वाले सभी लोगों से मैं कहना चाहूंगा कि कानून सभी के लिए समान है और सभी खिलाड़ी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।अनुराग ठाकुर ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''हम इस मुद्दे (पहलवानों के विरोध) को बहुत ही संवेदनशील तरीके से हैंडल कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने जो भी मांग की है, हम वो सब कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा चार्जशीट दायर करने के बाद आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने वाले सभी लोगों से मैं कहना चाहूंगा कि कानून सभी के लिए समान है और सभी खिलाड़ी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।''