कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। इसकी सूचना खुद हरीश रावत ने फेसबुक पोस्टक लिखकर दी है। इस पर गणेश गोदियाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते सात साढ़े 7 सालों से केंद्र में बैठी भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मैं भी राहुल गांधी लिखने के बाद मेरा भी ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया था। इसमें ऐसी कौन सी बड़ी बात हुई जो मैंने यह शब्द लिखे गणेश गोदियाल का कहना है कि सरकार ने ट्विटर पर इतना दबाव बनाया है,कि जिस अकाउंट में राहुल गांधी का नाम आ जाए उसे तुरंत सस्पेंड कर दिया जा रहा है। इससे साफ पता चलता है कि भाजपा सरकार राहुल गांधी के नाम से घबरा गई है।