रूढ़िवादी विचारों से प्रेरित जबरन विवाह जैसी कुप्रथा पर आधारित भोजपुरी वेब सीरीज 'पकडुआ बियाह' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब इस बेवसीरीज के प्रमोशन को लेकर एक्टर अंकुश राजा, अभिनेत्री अनारा गुप्ता और रक्षा गुप्ता चौपाल के क्रिएटिव डायरेक्टर सुशांत शर्मा और पीआरओ कुंदन कुमार एजुकेशनल गार्डन मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने छात्र -छात्राओं से वेब सीरीज के संबंध में बातचीत की।
बता दें कि इस बेवसीरीज की कहानी समाज की उस गंभीर समस्या पर आधारित है जिसके तहत कम उम्र और बिना मैच के जबरन पकड़ कर दो लोगों को शादी के बंधन ने बांध दिया जाता है। इस सीरीज का निर्माण अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स द्वारा किया गया। फिल्म का निर्देश विकास तिवारी ने किया है। वेब सीरीज 'पकडुआ बियाह' को लेकर विकास तिवारी ने बताया कि इसका ट्रेलर अब पब्लिक डोमेन में है। वेब सीरीज 'पकडुआ बियाह' में अंकुश राजा और रक्षा गुप्ता के साथ अनारा गुप्ता, विनीत विशाल, विष्णु शंकर बेलु, बिजेंद्र सिंह बिआईबी,शकील शेख लीड रोल में हैं।