Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Oct 2021 1:21 pm IST

मनोरंजन

सामंथा ने शेयर किया नोट कहा- 'मेरे बारे में वो कहते हैं कभी बच्चा नहीं चाहती हूं..'


साउथ एक्टर नागा चैतन्य से अलग होने के बाद सामंथा रुथ प्रभु लगातार अफवाहों का शिकार हो रही हैं। इस पर सामंथा ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए एक नोट शेयर कर इन सभी अफवाहों को झूठा करार दिया है। उन्होनो कहा- 'आपका भावनात्मक रूप से मुझसे जुड़ना मुझे मजबूत कर रहा है, मेरे बारे में फैलाई जा रही अफवाहों पर मुझे समझने और मेरे प्रति प्यार प्रकट करने के लिए आप सभी का अभिवादन करती हूं, मेरे बारे में वो कहते हैं कि मेरे कई अफेयर हैं, मैं कभी बच्चा नहीं चाहती हूं, मैं अवसरवादी हूं और यहां तक कि मैंने गर्भपात कराया है. तलाक अपने आप में बहुत दुखदायी प्रक्रिया है, इस वक्त से उलझने के लिए कृप्या मुझे अकेला छोड़ दें, मुझ पर यह व्यक्तिगत हमला हावी हो रहा है, लेकिन मैं आपसे वादा करती हूं, जो बातें मुझे तोड़ रही हैं मैं इसे कभी नहीं सहूंगी.'