सिडकुल पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक उप निरीक्षक बीएस चौहान क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से राजा बिस्कुट चौक के पास स्मैक तस्करी की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी को दबोच लिया। थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपी तसलीम निवासी तेल्लीवाला धनौरी चौकी के पास से 16.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई।