Read in App


• Fri, 30 Apr 2021 8:16 am IST


अवैध लकड़ी के साथ दो गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज


कोतवाली विकासनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान लोडर में अवैध रूप से ले जा रहे सेमल की लकड़ी के छह नग के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लकड़ी की तस्करी के आरोपितों के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।


प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए चौकी क्षेत्र में चेकिंग के लिए टीम गठित की। सोमवार की रात में वाहन चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी बाजार अर्जुन सिंह गुसाईं, सिपाही संदीप कुमार व अनिल भंडारी ने लोडर को चेक किया। वाहन में छह नग प्रतिबंधित सेमल की लकड़ी के भरे थे।