Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Mar 2022 1:42 pm IST


अब खांड-बिड़कोट के ग्रामीणों ने रोका ऑल वेदर रोड का काम


राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड का काम कर रहे बीआरओ की परेशानियां कम नहीं हो पा रही है। चार दिनों से ठप पड़ा सड़क निर्माण कार्य बमुश्किल शुरू कराया गया, तो अब खांड-बिड़कोट के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त नहर का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर एनएच का काम ठप करा दिया। वहीं ग्रामीणों का आरोप है, कि ऑल वेदर से सालभर पहले क्षतिग्रस्त नहर बनाने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों की सैकड़ों नाली उपजाऊ जमीन बंजर पड़ी हुई है। गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि जब तक नहर बनाने का काम शुरू नहीं किया जाता है, तब तक रोड का काम भी शुरू नहीं करने दिया जाएगा। बता दें की चंबा-धरासू हाईवे पर ऑल वेदर रोड का काम कर रहे ठेकेदारों ने भुगतान कराने की मांग को लेकर सड़क निर्माण कार्य ठप करा दिया था। जिसके बाद चार दिन बाद कार्यदायी कंपनी एबीसीआई का ठेकेदारों से समझौता होने पर सोमवार को बमुश्किल काम शुरू कराया गया, लेकिन अब एनएच पर स्थिति ग्राम खांड-बिड़कोट के ग्रामीणों ने नहर निर्माण कराने की मांग को लेकर ऑल वेदर रोड का काम ठप करा दिया।