मोरी ब्लॉक के दूरस्थ स्वीचाण गांव में बुधवार आधी रात को दो आवसीय भवनों में भीषण आग लग गई थी. आग में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. घर में मौजूद लोगों को अपनी जान बचाते समय इतना समय भी नहीं मिला कि वो जरूरी सामान उठाकर ले सके. आग में एक पशु की भी जलकर मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार रात करीब एक बजे की है. मोरी की सिंगतूर पट्टी के दूरस्थ स्वीचाण गांव में अचानक एक आवासीय मकान में आग की लपटें दिखाई दी. आग ने कुछ ही देर में पूरे मकान में अपनी जद में ले लिया. आवासीय मकान में रह रहे ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.