प्रदेश में इनदिनों पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश हो रही है। जिससे नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। मसूरी के कैम्पटी फॉल का जलस्तर बढ़ने से मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने लोगों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब किसी को भी फॉल के पास जाने की अनुमति नहीं है। कैंपटी थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि जबतक फॉल का पानी कम नहीं होताए तबतक किसी को नहीं जाने दिया जायेगा। वहीं आसपास के क्षेत्र को भी खाली कराया गया।