Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Feb 2022 12:47 pm IST


पानी के लिए जलसंस्थान में प्रदर्शन


हल्द्वानी। इंदिरानगर क्षेत्रवासियों ने पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में जलसंस्थान दफ्तर में प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने ईई संजय श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि इंदिरानगर के कई इलाकों में पानी की बूंद नहीं आ रही है। कुछ घरों में गंदा पानी आ रहा है। शकील अहमद सलमानी ने कहा कि दुर्गा मंदिर के आसपास, शबरी गफरी मस्जिद, मदीना मस्जिद, राजकीय इंटर कॉलेज, इंदिरानगर बरसाती, इंदिरानगर बड़ी सड़क, छोटी सड़क आदि इलाकों में पानी की किल्लत बनी है। लोगों ने चेतावनी दी कि गंदे पानी की समस्या से निजात नहीं मिली और पेयजल व्यवस्था सुचारु नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन करने वालों में वकील अहमद, असलम अंसारी, मेहराज, रियासत, दिलशाद, मो. युनूस, रशीद, अली अहमद, अफसर अली, वसीम खान, प्रेमवती, नाजुक जहां आदि थे।