रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम एवं प्रबंधन बोर्ड की ओर से बड़ा दवा किया जा रहा है। दरअसल, उनके अनुसार न्यायालय से हरी झंडी मिलते ही वे यात्रा शुरु कर देंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर उनकी तैयारी पूरी है। बता दें, कि सुप्रीम कोर्ट से राहत नही मिलने के बाद हाईकोर्ट में यात्रा खोलने को लेकर अपील की गई है। यदि हाईकोर्ट यात्रा खोलने की मंजूरी देता है, तो यात्रा की तैयारी को लेकर देवस्थानम बोर्ड भी तैयार है।