Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Mar 2023 5:06 pm IST


चार धाम यात्रा संचालन में उत्तराखंड सरकार को मिलेगा केंद्र का पूरा साथ


देहरादून : देश-विदेश से चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को अब अपने स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। चार धाम यात्रा-2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके तीर्थ यात्रियों के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से हृदय रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञों सहित अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से लेकर जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता के लिए कारगर प्लान बनाया गया है।ऐसे में केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा पर जाने वाले यूपी, एमपी सहित अन्य राज्यों के तीर्थ यात्रियों की परेशानियां बिल्कुल भी नहीं बढ़ेंगी। बुजुर्ग और बीमार श्रद्धालुओं के उम्दा स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ  मनसुख मांडविया ने कहा है कि चार धाम यात्रा संचालन में केंद्र की ओर से हर तरह की सुविधा उत्तराखंड सरकार को दी जाएगी।तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। गुरुवार को कैनाल रोड पर जन औषधि केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे डॉ मांडविया ने कहा कि जनऔषधि केंद्र पर लोगों को दवांए बेहद सस्ती मिल रही है। देश में साढ़े नौ हजार से अधिक जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं।