मां वैष्णो देवी दर्शन के लिए देहरादून टू कटरा वॉल्वो बस शुरू
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर के कारण देहरादून से कटरा जाने वाली वॉल्वो बस का संचालन मार्च 2021 में बंद कर दिया गया था. लेकिन मंगलवार से देहरादून टू कटरा वॉल्वो बस का संचालन फिर से शुरू हो गया है. बस का संचालन प्रतिदिन शाम 6 बजे देहरादून ISBT से कटरा के लिए होगा जबकि कटरा से भी बस शाम 6 बजे ही देहरादून के लिए वापसी करेगी. देहरादून से कटरा तक का बस का किराया 1,712 रुपये जबकि जम्मू तक का 1,549 रुपये है. बस दून ISBT से शाम 6 बजे कटरा के लिए रवाना होगी और इसी तरह शाम 6 बजे कटरा से देहरादून के लिए चलेगी.