पश्चिम बंगाल में भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच छोटी-छोटी बात पर खींचतान शुरु हो जाती है। वहीं अब इस बार मामला रैली को इजाजत न देने को लेकर विवाद बन गया है।
दरअसल टीएमसी ने भाजपा को राज्य सरकार ने 21 जुलाई को हावड़ा में रैली की इजाजत नहीं दी थी। इससे खफा होकर भाजपा कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंच गयी है। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि यह रैली 21 जुलाई को ही क्यों रखी गई? किसी और दिन क्यों नहीं? यह किसी अन्य दिन भी हो सकती है।
क्योंकि, 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस शहीद दिवस मनाती है और इस मौके पर रैली निकाली जाती है। इसके खिलाफ भी एक जनहित याचिका दायर की गई है। इस पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर मांग की गयी थी कि, 21 जुलाई को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के वार्षिक शहीद दिवस कार्यक्रम को राज्य में कोविड में हालिया वृद्धि को देखते हुए पिछले साल की तरह वर्चुअल प्रारूप में ही आयोजित किया जाए। हालांकि, इस बार टीएमसी पार्टी ने मध्य कोलकाता में रैली निकालने का फैसला किया है।