मार्च की शुरुआत में अमूल ने दूध की कीमतों में दो रुपये लीटर का इजाफा किया था। अब रविवार से मदर डेयरी, गोपालजी, परम, पतंजलि आदि ने भी अपने-अपने ब्रांड के दूध के दाम बढ़ा दिए। दूध कारोबारी सुधांशु घिल्डियाल ने बताया कि मदर डेयरी का फुलक्रीम दूध 58 से बढ़कर 60 रुपये प्रतिलीटर हो गया है।
साथ ही गोपालजी, परम दूध 62 और पतंजलि ब्रांड का दूध 60 रुपये प्रतिलीटर हो गया है। उधर, संयुक्त निदेशक डेयरी जयदीप अरोड़ा ने बताया कि आंचल के दूध के दामों में परिवर्तन के लिए सोमवार को बैठक बुलाई है। बैठक में कीमत पर निर्णय लिया जाएगा।