Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 Aug 2021 12:03 pm IST


काशीपुर के आवास विकास में चोरी का हुआ पर्दाफाश


, काशीपुर : आवास विकास में हुई चोरी का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दो आरोपितों को चुराए गए सामान के गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट के समक्ष पेश किया और  जेल भेज दिया ।नया आवास विकास निवासी शंकर लाल आर्या पुत्र टीकाराम ने टांडा चौकी पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 26 जुलाई की सुबह पांच बजे वह सपरिवार बेटे को गरमपानी नैनीताल छोड़ने गया थे। 28 जुलाई को पड़ोसी ने फोन पर घर का ताला टूटने की जानकारी दी। घर लौटे तो देखा कि दो एलईडी, सीसीटीवी कैमरे की डिस्प्ले, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, डेल व एचपी कम्पनी के दो लेपटॉप, बेड शीट और दो हजार की नकदी गायब थी।