उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तबीयत बिगड़ने वाली खबर निराधार निकली। एक महीने से अधिक समय से सार्वजनिक रूप से नहीं देखे जाने वाले किम जोंग उन सैमजियन शहर का दौरा किया। सोमवार को किम जोंग उन मॉडल शहर में हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए। किम जोंग उन ने सैमजियन शहर को "सूर्य का पवित्र स्थान" कहा था।