हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला मंत्री संदीप प्रधान का जन्मदिवस प्रकृति संरक्षण के तौर पर मनाया। इस कड़ी में कार्यकर्ताओं ने बैरागी कैंप में पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर संदीप प्रधान ने कहा कि समय की मांग है कि सभी प्रकृति का संरक्षण करें। ताकि आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में जीने का अवसर प्रदान कर सकें। इसके लिए सभी लोगों को प्रकृति संरक्षण के लिए आगे आना होगा एवं पेड़ पौधों के रोपण एवं संरक्षण का कार्य विशेष तौर पर करना होगा। उन्होंने कहा कि जन्मदिवस पर केक काटने से अच्छा है कि पेड़ पौधे लगाएं। जिससे वातावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम समाज को अच्छे काम करने के लिए प्रेरित कर सकते है। परंतु शुरुआत हमें अपने आप से ही करनी होगी। आगे आने वाले समय में सांस लेने में परेशानी न हो इसके लिए हम सब को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का प्रयास करना होगा। इस मौके पर रोहित, शिवमं पंवार, सेकी, दीपशिखर राजपूत, विपिन चौहान, ललित कुमार, सोनू पंवार, विकास कुमार, शंकर आदि मौजूद रहे।