Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Sep 2022 10:55 am IST


उत्तराखंड : परिवहन निगम में कर्मचारियों की हड़ताल पर 6 महीने की रोक, खिलाफत शुरु


देहरादून: उत्तराखंड में परिवहन विभाग में कर्मचारियों की हड़ताल पर 6 महीने के लिए रोक लगा दी गई है. शासन की तरफ से इसके लिए आज आदेश जारी कर दिए गए हैं. इन आदेशों के बाद अब कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल नहीं कर सकेंगे. हालांकि रोडवेज कर्मचारी संगठन ने सरकार के इस आदेश की खिलाफत करनी शुरू कर दी है.आपको बता दें कि परिवहन निगम में चालक और परिचालकों की तैनाती के लिए आउट सोर्स एजेंसी चिन्हित करने का फैसला लिया गया था. जिसका कर्मचारी संगठन विरोध कर रहे थे.इस मामले में 1 सितंबर से कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का भी फैसला ले लिया था, लेकिन उससे पहले ही 31 अगस्त को परिवहन निगम अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ वार्ता करते हुए समझौता किया था. जिसमें आउट सोर्स एजेंसी चिन्हित नहीं करने पर बात बन गई थी. अब शासन में अचानक इस तरह कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक लगाई है.