Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Sep 2021 10:46 am IST

जन-समस्या

अपर बाजार में कभी भी ढह सकते हैं दर्जनभर घर


कर्णप्रयाग : लगातार हो रही बारिश ने कर्णप्रयाग क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित करके रख दिया है। यहां अपर बाजार रामलीला मैदान से मस्जिद परिसर तक का क्षेत्र भूस्खलन की जद में आ गया है। करीब दर्जन भर भवन ऐसे हैं जो कभी भी ढह सकते हैं। वहीं, सीएमपी बैंड के समीप बहुगुणा नगर में भू-धसाव के चलते चार परिवारों ने किराए के घरों मे शरण ली है। रविवार को नगर पालिका कर्णप्रयाग अध्यक्ष, पालिका अधिशासी अधिकारी, एनएचआइडीसीएल के अधिशासी अभियंता इन स्थानों के निरीक्षण करने पहुंचे। जिस पर नाराज स्थानीय निवासियों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। भूस्खलन की जद में आए भवन स्वामी सतेन्द्र डिमरी, नवीन डिमरी, अनिल खंडूड़ी, खीमानंद ने कहा भूस्खलन रोकने की मांग बीते सात साल से पालिका प्रशासन से की जा रही है लेकिन इस ओर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लगातार हो रहे भूस्खलन से राजमार्ग कर्णप्रयाग-रानीखेत पर विशालकाय बोल्डर व मिट्टी आने का क्रम जारी है जिससे आवागमन भी खतरे से खाली नहीं है। इस मौके पर एनएच के अधिशासी अभियंता केएस असवाल ने कहा कि कर्णप्रयाग-रानीखेत राजमार्ग पर पहाड़ी के शीर्ष से हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए एनएच 30 से 40 मीटर सुरक्षा दीवार बनाएगी। पालिका अधिशासी अधिकारी अंकित राणा ने प्रभावितों को भरोसा दिलाया कि जल्द भूस्खलित क्षेत्र में सुरक्षा दीवार निर्माण का कार्य पालिका द्वारा प्रारंभ किया जाएगा।