Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 5:33 pm IST


ढाई घंटे की मशक्कत के बाद खुला सीरी मोटर मार्ग


बागेश्वर-वैपकोष के अधिशासी अभियंता ने कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने स्वयं मौके पर रहकर कपकोट- तेजम मोटर मार्ग से सीरी को जाने वाले मोटर मार्ग को भारी वाहनों के लिए खोला। इस दौरान कपकोट के प्रमुख भी मौके पर जमे रहे। कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल के निर्देश पर प्रमुख गोविंद दानू वैपकोष के अधिशासी अभियंता विशन लाल को लेकर मार्ग में पहुंचे। उन्होंने जगह जगह बंद पड़े मोटर मार्ग को खुलवाया। प्रमुख ने बताया कि कपकोट-तेजम मोटर मार्ग के किमी 47 से सीरी को बन रहा मोटर मार्ग गत दिनों बरसात से बंद हो गया था जिस कारण कई गांवों का संपर्क भंग हो गया। जिस पर विधायक ने इस संबंध में अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए साथ ही प्रमुख से भी अपने सामने कार्य कराने को कहा। जिस पर प्रमुख व अधिशासी अभियंता ने अपने सामने लगभग ढाई घंटे कार्य कराया व मोटर मार्ग को सुचारू किया। प्रमुख ने बताया कि बरसात से मार्ग का कलवठ भी बंद हो गया था यदि समय रहते इसे नहीं खुलवाया जाता तो मार्ग को और अधिक नुकसान हो सकता था। इस दौरान उनके साथ उप प्रमुख कविंद गडिया, भगवत दानू, राजेंद्र कोरंगा, हिम्मत ऐठानी, विशन सिंह, मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।