लोकप्रिय
टेलीविजन अभिनेत्री कनिका मान जल्द ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में नजर आएंगी,
जिसकी शूटिंग
फिलहाल केप टाउन में हो रही है। एक समाचार पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने
खुलासा किया कि बिकनी में फोटो पोस्ट करने से पहले उन्हें एक बार अपने पिता को
इंस्टाग्राम से ब्लॉक करना पड़ा था।
उन्होंने
बताया,“मैंने
अपनी बहन को ब्लॉक नहीं किया था इसलिए वह मेरी तस्वीरें देखती थी और फिर मेरे पापा
ने मुझसे पूछा कि वो तस्वीरें क्यों नहीं देख पा रहे हैं। मेरी बहन ने यह कहकर उन्हें
समझाने की कोशिश की कि मैं ज्यादा तस्वीरें अपलोड नहीं कर रही हूं और पर उन्होंने
उससे पूछा कि उन्हें कोई भी फोटो क्यों नहीं दिख रही है। मेरे डैड इंस्टाग्राम बहुत
ज्यादा नहीं चला पाते। इसलिए किसी
तरह मैंने
तस्वीरों को छुपाया और फिर उन्हें अनब्लॉक कर दिया। शो जल्द ही ऑन-एयर होने वाला
है और फिर मुझे गायब होना पड़ेगा और पता नहीं मैं उनका सामना कैसे करूंगी।"