देहरादूनः सतेंद्र साहनी सुसाइड केस में गुप्ता बंधुओं पर लगातार दून पुलिस शिकंजा कसती जा रही है. मामले में पुलिस की जांच में कई फर्मों द्वारा करोड़ों का ट्रांजेक्शन बिना एग्रीमेंट के किया जाना सामने आया है. ऐसे में जांच में सामने आई कई कंपनियों को 'कारण बताओ नोटिस' भेजा जा रहा है. ऐसे में जिन कंपनियों की तरफ से यह ट्रांजेक्शन हुई है, उसकी जांच की जा रही है.जानकारी के तहत, थाना राजपुर में 119/24 धारा 306/385/420/120 B के दर्ज मुकदमा अनिल कुमार गुप्ता और अजय कुमार गुप्ता के केस में विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि सतेंद्र साहनी की कंपनियों में कई फार्मों द्वारा करोड़ों का ट्रांजेक्शन बिना एग्रीमेंट किया गया. पुलिस ने 5 कंपनियों और 1 व्यक्ति को 'कारण बताओ नोटिस' भेजा है.
जांच के दौरान जानकारी मिली कि अवनी परिधि एनर्जी कम्युनिकेशन कंपनी, विजेता ब्रेजर्स कंपनी, सुरपाल पब्लिसिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, इनवी होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, अर्जुन सिंह जोहल कंपनी, एनवी डिजिटलरीज एंड और ब्रीफेरिस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से सतेंद्र सिंह साहनी की कंपनी साहनी स्ट्रक्चर एलएलपी और साहनी इंफ्रा एलएलपी में प्रोजेक्ट के लिए 30 करोड़ 95 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है. जबकि कंपनियों का बिल्डर साहनी के साथ प्रोजेक्ट डील में किसी भी प्रकार से कोई भी एग्रीमेंट होना नहीं पाया गया है. जिस संबंध में कंपनियों को इन ट्रांजेक्शन के संबंध में डिटेल लेने के लिए नोटिस भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.