Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Mar 2022 11:00 am IST


लापता युवक का शव बरामद


चम्पावत( टनकपुर): एनएचपीसी पावर चैनल में मंगलवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक शव की पहचान बिचई निवासी शंकर सिंह 30 पुत्र राम सिंह के रुप में हुई है। जो बीते दिनों अचानक लापता हो गया था। जिसके बाद उसकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। एनडीआरएफ की टीम ने पावर चैनल से शव को बाहर निकाला। बरामद किया। डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।