हल्द्वानी की बहू टुसि अनित साह ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर 6180 मीटर ऊंची चोटी पर आरोहण कर तिरंगे के साथ राष्ट्रगान किया। इस दिन टुसि और साथियों ने एक साथ दो पर्वतों पर चढ़कर नया कीर्तिमान बनाया है।टुसि ने बताया कि सात अगस्त को उनका दल लेह पहुंचा जहां से नौ दिन के पर्वतारोहण के बाद टीम के साथ त्सो कार झील के पास 6180 मीटर और 6150 मीटर की दो चोटियों पर एक ही दिन में पहुंचकर कीर्तिमान बनाया। अब लेह को वापसी हो रही है।टीम में लीडर उत्तरकाशी से एवरेस्टर देबब्रत मुखर्जी, सप्तर्षि, कुश और देबराम हैं। उनका कहना है कि अब और भी पर्वतारोही यहां सुरक्षित रूप से पर्वतारोहण कर सकेंगे। यह चुनौतीपू्र्ण होने के साथ ही रोमांचक व अत्यधिक आकर्षक भी है। टीम के सदस्य पाथ फाइंडर पर्वतारोहण क्लब पश्चिम बंगाल (टुसि का मूल निवास मायका) से जुड़े हैं।