रानीखेत (अल्मोड़ा) : सर्दी के मौसम में भी जंगलों में आग लग रही है। रानीखेत के पास गनियाद्योली में ग्रेवयार्ड के जंगल में बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अग्निशमन दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आमतौर पर पहाड़ के जंगलों में गर्मियों में ही आग लगती है। तब वन संपदा का व्यापक स्तर पर नुकसान होता है। अब जाड़ों में भी जंगल जलने लगे हैं। बृहस्पतिवार को ग्रेवयार्ड के जंगल में आग लगने से लोग दंग रह गए। तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। अग्निशमन दस्ते में लीडिंग फायरमैन नरेश जोशी, चालक राजपाल, फायरमैन अनुज शर्मा, कासिम अली आदि थे।