पौड़ी-महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से ‘घर की पछाण नौनी कू नौ’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके तहत 50 घरों में लड़कियों के नाम की प्लेट लगवाई गई।शुक्रवार को सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि सभासद विनोद मैठाणी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की पहल की सराहना की। कहा कि इस प्रकार के प्रेरणादायी कार्यक्रम से बेटी और बेटों में असमानता की संकीर्ण मानसिकता समाप्त होगी। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी यदु सेमवाल ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटी और बेटों के प्रति समानता का भाव पैदा करना है। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके पर उर्मिला कठैत, निशा देवी, लक्ष्मी जैन, उर्मिला बधानी, बबली मैठाणी, सुनीता आदि मौजूद थे।