DevBhoomi Insider Desk • Sun, 8 May 2022 9:30 am IST
इंडियन ऑयल ने जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती
IOCL recruitment 2022: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited, IOCL) ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (Junior Engineering Assistant) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी कि 07 मई, 2022 से शुरू हो रही है। वहीं इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई, 2022 है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com या www.iocrefrecruit.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। IOCL की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल19 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें 18 पद जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट प्रोडक्शन (Junior Engineering Assistant IV Production) के लिए और 1 पद जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट Instrumentation के पद पर भर्ती होगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 अप्रैल तक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, सामान्य / ईडब्ल्यूएस / एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए।हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।