Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Dec 2021 4:46 pm IST


‘परंपरागत की जगह वैकल्पिक ऊर्जा का करें उपयोग’


ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत मंगलवार को ऊर्जा संरक्षण दिवस पर उरेड़ा की ओर से अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में वाद-विवाद, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। वाद-विवाद प्रतियोगिता में तनुजा, निबंध में बबली और चित्रकला में मीनाक्षी प्रथम रहे। इस दौरान परंपरागत की जगह वैकल्पिक ऊर्जा का उपयोग करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला, उरेड़ा परियोजना अधिकारी वाईएस बिष्ट ने कहा कि धरती पर परंपरागत ऊर्जा के स्रोत सीमित मात्रा में हैं। इसलिए जरूरी है कि हम अपनी ऊर्जा की जरूरतों की आपूर्ति के लिए नवीनीकृत स्रोतों का इस्तेमाल करें। प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह ने वैकल्पिक ऊर्जा के इस्तेमाल पर जोर दिया। कार्यक्रम में वाद-विवाद प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर की तनुजा प्रथम, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड़ की साक्षी द्वितीय और राइंका गोपेश्वर रुपेश तृतीय स्थान पर रहे। निबंध में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड़ की बबली प्रथम, राइंका गोपेश्वर के सुमंत द्वितीय और राबाइंका गोपेश्वर की निशा तीसरे स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में राबाइंका मीनाक्षी प्रथम, राइंका के दिव्यांशु असवाल द्वितीय और राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड़ की मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डीएस टम्टा, पीटीए अध्यक्ष लीला रावत, दीवान सिंह, कुंवर सिंह, कृष्ण पुरोहित, सुशील खंडूड़ी, अनीता आर्य, भुवनेश्वरी चौहान और गीता डिमरी आदि उपस्थित रहे।