Read in App


• Sat, 28 Sep 2024 5:00 pm IST


ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये नुस्खे....


ओपन पोर्स (त्वचा में छोटे-छोटे छिद्र दिखाई देने लगना) की वजह से स्किन का टेक्सचर काफी खराब दिखाई देता है. सीबम (ऑयल) का ज्यादा उत्पादन होना, हार्मोनल इंबैलेंस, बढ़ती उम्र, सन डैमेज, डेड स्किन सेल्स, हेयर फॉलिकल्स का मोटा हो जाना या फिर कोलेजन की कमी, धूल-मिट्टी आदि की वजह से ओपन पोर्स की समस्या होने लगती है. स्किन पर ओपन पोर्स हो तो इनमें गंदगी भी जमा हो जाती है जो अन्य स्किन प्रॉब्लम का कारण भी बनती है. जैसे मुंहासे, ब्लैक हेड्स, चेहरे में डलनेस आ जाना आदि. ओपन पोर्स को टाइट करने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट तक यूज करते हैं लेकिन नेचुरल रेमेडीज काफी कारगर रहती हैं.सुपर्णा त्रिखा एक मशहूर और बेहद अनुभवी ब्यूटी एक्सपर्ट हैं. उनके खुद के हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी आते हैं और वह सोशल मीडिया पर भी लोगों को त्वचा से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए जानकारी देती रहती हैं. उन्होंने ओपन पोर्स को टाइट करने के लिए एक सिंपल और नेचुरल रेमेडी बताई है जो लगाने में भी आसान है और आपके पैसे भी बहुत कम खर्च होंगे. फिलहाल तो ओपन पोर्स टाइट करने की इस रेमेडी में इस्तेमाल होने वाली चीजें आपको घर में ही आसानी से मिल जाएंगी. तो चलिए जान लेते हैं.

ओपन पोर्स को इस रेमेडी से कहें अलविदा

स्किन में रोम छिद्र यानी पोर्स होना तो नेचुरल है और लेकिन जब के बड़े दिखने लगते हैं तो काफी खराब लगते हैं और इसे ओपन पोर्स की समस्या कहा जाता है. सुप्रणा त्रिखा कहती हैं कि टमाटर को बीच से दो हिस्सों में काट लीजिए और फ्रिज में रख दीजिए. आधे घंटे बाद इसे निकालकर अपने चेहरे पर मसाज कीजिए. खासतौर पर टी जोन और इसके आसपास के एरिया पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि इन जगहों पर ओपन पोर्स काफी दिखाई देते हैं.

ऑयली स्किन वाले दें ध्यान
सुपर्णा त्रिखा कहती हैं कि अगर स्किन ज्यादा ऑयली है तो ऐसे लोग टमाटर पर कुछ बूंदे नींबू की डाल लें और फिर इससे मसाज करें. इसके अलावा रोज वाटर के आस क्यूब बनाकर आप इसे अपने चेहरे पर रब कर सकते हैं. इससे आपको सारे ओपन पोर्स टाइट हो जाते हैं. ये रेमेडी ओपन पोर्स को टाइट करने के साथ ही रंगत भी निखारेगी.

इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
ओपन पोर्स की समस्या से बचने के लिए अपनी स्किन को हफ्ते में एक बार या 15 दिन में एक्सफोलिएट करते रहना चाहिए. धूप में निकलते वक्त सनस्क्रीन का उपयोग करें. इसके अलावा कहीं बाहर से आए हैं तो अपने चेहरे को घर आकर फेस वॉश करना नहीं भूलना चाहिए और इसके बाद मॉश्चराइजर लगाएं. इस तरह से काफी हद तक ओपन पोर्स की समस्या से बचा जा सकता है.