बागेश्वर: कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के प्रतिनिधि संजय साह ने बैंक की शाखाओं में कर्मचारी की नियुक्ति किए जाने की मांग की है। उन्होंने बैंक के अध्यक्ष को पत्र लिखकर शेयर धारकों का लाभांष बढ़ाने, कर्मचारियों की तैनाती करने व नई शाखाएं खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से लेकर अन्य राज्यों में बैंक की शाख पहले से बनी है। इसे बनाए रखने की भी मांग की।