DevBhoomi Insider Desk • Mon, 22 May 2023 5:18 pm IST
शेर सिंह राणा का आरोप BJP ने राजपूतों का किया इस्तेमाल, कांग्रेस को 2024 के लिए दी नसीहत, हाथ मिलाने के दिए संकेत
फूलन देवी की हत्या करने वाले राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के अध्यक्ष शेरसिंह राणा सोमवार 22 मई को हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जहां बीजेपी को खरी-खोटी सुनाई तो वहीं कांग्रेस को कुछ नसीहत भी दी. शेरसिंह राणा के संकेतों से लगा कि वो लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का साथ दे सकते हैं. यानी कांग्रेस से हाथ मिला सकते हैं.शेरसिंह राणा ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस रणनीति बनाकर 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेगी और क्षत्रिय समाज की मांगों को पूरा करेगी तो राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है. वहीं बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए शेर सिंह राणा ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ राजपूतों को इस्तेमाल किया है, जबकि राजपूत बीजेपी का कोर वोटर है.