Read in App


• Tue, 13 Feb 2024 11:17 am IST


ट्यूशन जा रही छात्रा पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी फरार


उधम सिंह नगर के काशीपुर में ट्यूशन जा रही छात्रा पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. जिसमें छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी बहन और सहेलियों के साथ ट्यूशन जा रही थी. तभी समुदाय विशेष के एक युवक ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जब उसकी सहेलियों ने शोर मचाया तो युवक मौके फरार हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग कोतवाली पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तार की मांग की.

जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर करीब साढ़े 3 बजे काशीपुर की एक मोहल्ला निवासी छात्रा अपनी बहन और सहेली के साथ ट्यूशन के लिए जा रही थी. तभी उसी के मोहल्ले में रहने वाले समुदाय विशेष के एक युवक ने छात्रा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमला करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया।