देहरादून में एक युवक को उसके दोस्त ने ही मौत के घाट उतार दिया। सहस्त्रधारा में देर रात अचानक लापता हुए 20 वर्षीय प्रवीण भंडारी को आपसी रंजिश के चलते उसके दोस्त अनीश ने हत्या कर नदी में फेंक दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने प्रवीण भंडारी के शव को सहस्त्रधारा के बलदी नदी से बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।