नए विज्ञानियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत सरकार की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया जाएगा। साथ ही प्रशासन में पारदर्शिता, आरटीआइ अधिनियम एवं नियम, आरटीआइ से जुड़े हुए अधिकारियों की भूमिका एवं उत्तरदायित्व आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी की जाएगी।
केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआइ) रुड़की में 'पारदर्शिता और कार्यालय प्रबंधन-सुशासन की ओर एक कदम' विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के उत्कृष्ट वैज्ञानिक डा. अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर डा. अशोक कुमार ने कहा कि पारदर्शिता भ्रष्टाचार को समाप्त करने का मूल मंत्र है। सुशासन के लिए शासन में पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है। मुख्य विज्ञानी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. आर. धर्मराजू ने कहा कि यह कार्यक्रम संस्थान में कार्यभार ग्रहण करने वाले नए विज्ञानियों के लिए भारत सरकार की कार्यप्रणाली को समझने का महत्वपूर्ण अवसर है।