Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Sep 2021 12:27 pm IST

मनोरंजन

'चला गया, वो चला गया '- सिद्धार्थ की मां दोहरा रही हैं बस यही;


सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से उनके बाकी चहाने वालों पर क्या फर्क पड़ा है यह तो अलग बात है लेकिन उस मां का हाल शब्दों में बयां कैसे हो जिसके बेटे ने इतनी कम उम्र में दुनिया छोड़ दी। राखी सावंत (Rakhi Sawant)   ने इसी से जुड़ा दिल तोड़ देने वाला एक पोस्ट शेयर किया  है। इसमें उन्होंने बताया है, कि कैसे उनकी मां के आंखों में आंसू हैं, लेकिन वह होश में नहीं हैं। राखी लिखती हैं- ' ‘मैं सिड (सिद्धार्थ शुक्ला) के घर से लौटी हूं और उनकी मां से मिली। पूरा घर सूना लग रहा है। मैं बता नहीं सकती कि अभी उनकी मां का क्या हाल है।आंखों में आंसू हैं, लेकिन वह होश में नहीं हैं। वह बस यही कह रही थीं कि चला गया, वो चला गया. मैंने उनसे कहा कि वह कहीं नहीं गया है। उनकी आत्मा हमेशा हमारे साथ रहेगी। शरीर चला गया है, आत्मा नहीं. वह आपके साथ है, आपके खून में, आपके दिल में।’