खबर पौड़ी से है जहां थलीसैंण ब्लॉक में सोमवार रात एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मूताबिक वाहन में वन विभाग के कर्मचारी और मजदूर सवार थे. घायलों को थलीसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.थलीसैंण थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार थलीसैंण-रामनगर मोटर मार्ग पर गैस गोदाम के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूचना पर थानाध्यक्ष सत्येंद्र भंडारी पुलिस बल व फायर कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह वाहन रात 10 बजे के करीब हरेला पर्व के दृष्टिगत वन विभाग नर्सरी थलीसैंण से पौधे लेकर जिवई जा रहा था, जो डाट पुलिया के समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.