ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म का टीजर हाल ही में जारी किया गया था। जिसके बाद फैंस इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड है। इसी बीच अब इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान क दिया गया है।
दरअसल, एक्टर ऋतिक रोशन ने ट्वीट करते हुए बताया कि, उनकी फिल्म 'विक्रम वेधा' का ट्रेलर 8 सितंबर को जारी होगा। एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस बार सिर्फ मजा ही नहीं, ताज्जुब भी होगा!' बता दें कि इस फिल्म के जरिए सैफ और ऋतिक कई साल बाद स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। यह साउथ फिल्म 'विक्रम वेधा' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।