टिहरी: बीती 6 अप्रैल को रात्रि आठ बजे तहसील नैनबाग के ग्राम बेल के लिए विकासनगर से सामान लेकर आ रहा यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस दुर्घटना में वाहन में सवार पांच व्यक्तियों में से दो की मौत हुई थी। दुर्घटना को लेकर मजिस्ट्रियल जांच कर रहे एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चौहान ने अपील की है कि दुर्घटना से सम्बंधित कोई भी व्यक्ति यदि कोई जानकारी देना चाहता हो, तो मौखिक या लिखित रूप से सहयोग कर सकता है।