चंपावत। नगर पालिका परिषद की ओर से दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत से चल रहे निमार्ण कार्यों पर भ्रष्टाचार और अनियमितता का आरोप लगाते हुए पूर्व नामित सभासद सूरज प्रहरी ने दो अक्तूबर गांधी जयंती से आंदोलन की चेतावनी दी थी। मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन की ओर से आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया है।सूरज प्रहरी ने बताया कि पालिका की ओर से नगर क्षेत्र में दस नए निर्माण कार्य किए जा रहें हैं। इनके टेंडर स्थानीय समाचार पत्र में न छपवाकर बाहरी समाचार पत्रों में प्रकाशित किए गए। जो अखबार यहां आता ही नहीं उसमें छपवाया गया है। कहा कि अगर उचित जांच नहीं की गई तो 10 दिन बाद फिर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।