Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Aug 2023 10:42 am IST


पुण्यानंद गिरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हरिद्वार में जबरदस्त प्रदर्शन


हरिद्वार: पुण्यानंद नामक तथाकथित संत द्वारा कथा के दौरान ब्राह्मणों के लिए अपशब्द कहने का मामला ठंडा नहीं हो रहा है. ब्राह्मण समाज में पुण्यानंद के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को हरिद्वार के ब्राह्मणों ने पुण्यानंद का आश्रम घेर लिया था. तब पुण्यानंद के आश्रम में मौजूद नहीं रहने से प्रदर्शनकारी ब्राह्मण लौट गए थे.आज एक बार फिर बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा थाना कनखल क्षेत्र के चौक बाजार में जोरदार प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद सभी लोगों द्वारा थाने पर भी प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में शहर विधायक मदन कौशिक, श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ एवं सैकड़ों की तादाद में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे.इस मौके पर ब्राह्मण समाज के सभी लोगों ने पुलिस से मांग की कि पुण्यानंद गिरि ने जिस तरह से पूरे ब्राह्मण समाज के लिए अपशब्द कहे हैं, उसके लिए उसको सार्वजनिक तौर पर पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने पुलिस से मांग की कि पुण्यानंद गिरि के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. अगर पुलिस पुण्यानंद की गिरफ्तारी नहीं करती है, तो ब्राह्मण समाज द्वारा और उग्र आंदोलन किया जाएगा.