अमेरिका से ताल्लुक रखने वाला एक जोड़ा तालिबान के डर से काबुल में हर रात अलग घर में बिता रहा है। बताया जा रहा है कि अचानक तालिबानी हमले के डर से दोनों बारी-बारी से सोते हैं। जानकारी के अनुसार तीन बच्चों के साथ जी रहे इस ग्रीनकार्ड धारी अमेरिकी जोड़े को हल्की सी आहट से भी डर लगता है। दो सप्ताह में उन्होंने सात घर बदले हैं। खाने-पीने के लिए परिचितों की मदद पर निर्भर हैं। उनका दिन भी घर में कैद रहकर बीतता है।